Please enable javascript.अब एनसीआरटीसी के अफसर बैठेंगे जिले में - now the ncrtc officers will sit in the district - Navbharat Times

अब एनसीआरटीसी के अफसर बैठेंगे जिले में

Navbharat Times | 19 Jan 2018, 8:00 am
Subscribe

सराय काले खां से लेकर मेरठ तक जाने वाली हाईस्पीड ट्रेन के काम को जल्द शुरू करने के लिए नैशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने ...

now the ncrtc officers will sit in the district
अब एनसीआरटीसी के अफसर बैठेंगे जिले में

वस, गाजियाबाद : सराय काले खां से लेकर मेरठ तक जाने वाली हाईस्पीड ट्रेन के काम को जल्द शुरू करने के लिए नैशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने गाजियाबाद में ऑफिस खोला है। ऑफिस मेरठ रोड पर गढ़ी गुलधर में खोला गया है। इसके लिए एनसीआरटीसी की तरफ जीडीए समेत मेरठ तक के सभी विभागों को पत्र भेजकर यह सूचना दे रहा है। जीडीए के अधिकारी बताते हैं कि जिले में एनसीआरटीसी का ऑफिस खुलने से अब हाईस्पीड ट्रेन के काम में तेजी आएगी। क्योंकि अभी तक इस पूरे प्रॉजेक्ट को दिल्ली से मॉनीटर किया जा रहा था। एनसीआरटीसी के सीपीआरओ सुधीर कुमार बताते हैं कि सराय काले खां से मेरठ तक के हाईस्पीड ट्रेन के पहले चरण के काम की शुरुआत साहिबाबाद और दुहाई के बीच होगी। इसलिए गाजियाबाद में गुलधर के पास ऑफिस खोला गया है।

फ्रांस और स्पेन की कंपनी बना रही है डिटेल डिजाइन

सीपीआरओ सुधीर कुमार ने बताया कि इस प्रॉजेक्ट को लेकर डिटेल डिजाइन के लिए फ्रांस और स्पेन की कंपनी को बतौर कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है। जुलाई 2018 से पहले उन्हें इसे बनाकर देना है।

दिल्ली और केंद्र सरकार से लेनी है अनुमति

एनसीआरटीसी के अधिकारी बताते हैं कि इस प्रॉजेक्ट के डीपीआर को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अप्रूवल दिया जा चुका है। लेकिन अभी दिल्ली और केंद्र सरकार की तरफ से अप्रूवल लेना बाकी है। डीपीआर को दोनों जगह भेजा गया है। उम्मीद है जल्द ही उनकी तरफ से अप्रूवल मिल जाएगा। जुलाई 2018 से काम शुरू करवाने का लक्ष्य तय किया गया है।

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर