श्री गोयल प्रतिष्ठित भारतीय रेलवे विद्युत इंजीनियर सेवा (आईआरएसईई) के 1989 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक, मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), मध्य रेलवे में मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर और पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) के रूप में कार्य किया है।