भैंसाली से बेगमपुल के बीच निर्मित छठी और आखिरी टनल का निर्माण कर रही टनल बोरिंग मशीन, सुदर्शन 8.2, 14 मीटर की गहराई पर बेगमपुल पर निर्मित रीट्रिविंग शाफ्ट से बाहर निकली। इसके साथ ही मेरठ में टनलिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
पीएचडीसीसीआई ग्लोबल रेल कन्वेंशन
एनसीआरटीसी के एमडी श्री शलभ गोयल ने नई दिल्ली में पीएचडीसीसीआई ग्लोबल रेल कन्वेंशन में ‘भारत में गतिशीलता के भविष्य’