Rolling EoI for Empanelment of Advocates for High Courts (Delhi & Allahabad) and District Courts (Delhi, Ghaziabad & Meerut)

Menu

मेन्यू

मेरठ में ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट पर कार्यशाला

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए मेरठ विकास क्षेत्र में आने वाले ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) जोन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) व मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. शहरी नियोजन योजना में क्रांति लाने के उद्देश्य से एनसीआरटीसी इस तरह की कार्यशाला लगातार आयोजित कर रहा है. इस कार्यशाला का उद्देश्य दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के मेरठ विकास क्षेत्र में आने वाले टीओडी जोन के लिए क्षेत्रीय विकास योजनाओं की तैयारी करना है.

राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई व मेरठ कमिश्नर सुश्री सेल्वा कुमारी जे ने संयुक्त रूप से इस कार्यशाला का उद्घाटन किया. आरआरटीएस कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्र के लिए 20 साल के विजन के साथ जोनल प्लान तैयार करने को लेकर इस कार्यशाला में विचार साझा किए गए. इस दौरान आवास बंधु की ओर से बनाई गई टीओडी फिल्म प्रदर्शित की गई. टीओडी नीति के तहत आरआरटीएस कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जाएगा. 

मेरठ लोकसभा सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल, जिलापंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक गुलाम मोहम्मद ने भी कार्यशाला में हिस्सा लिया. मेरठ विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अभिषेक पांडेय ने मेरठ महायोजना 2031 के अंतर्गत चिन्हित टीओडी नीति के जोनल प्लान का प्रारूप पेश किया. इस दौरान अलग-अलग सत्रों में सलाह और सुझाव आमंत्रित किए गए. रियल एस्टेट व व्यापारियों की ओर से भी प्रतिनिधियों ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया.

हाल के पोस्ट

श्री परमजीत सिंह एनसीआरटीसी में निदेशक प्रोजेक्ट्स के रूप में शामिल हुए

1990 बैच के भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) अधिकारी श्री परमजीत सिंह एनसीआरटीसी बोर्ड में निदेशक प्रोजेक्ट्स के रूप में

Read More »

श्री मुन्ना कुमार एनसीआरटीसी में निदेशक (निर्माण) के रूप में शामिल हुए

1992 बैच के भारतीय रेलवे इंजीनियरी सेवा (आईआरएसई) अधिकारी श्री मुन्ना कुमार, एनसीआरटीसी में निदेशक (निर्माण) के पद पर शामिल

Read More »

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह

एनसीआरटीसी ने अपने कार्यालयों और साइटों पर सभी कर्मचारियों, ठेकेदारों और सामान्य सलाहकारों द्वारा ‘सुरक्षा शपथ’ दिलाकर राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह

Read More »