दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए मेरठ विकास क्षेत्र में आने वाले ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) जोन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) व मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. शहरी नियोजन योजना में क्रांति लाने के उद्देश्य से एनसीआरटीसी इस तरह की कार्यशाला लगातार आयोजित कर रहा है. इस कार्यशाला का उद्देश्य दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के मेरठ विकास क्षेत्र में आने वाले टीओडी जोन के लिए क्षेत्रीय विकास योजनाओं की तैयारी करना है.
राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई व मेरठ कमिश्नर सुश्री सेल्वा कुमारी जे ने संयुक्त रूप से इस कार्यशाला का उद्घाटन किया. आरआरटीएस कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्र के लिए 20 साल के विजन के साथ जोनल प्लान तैयार करने को लेकर इस कार्यशाला में विचार साझा किए गए. इस दौरान आवास बंधु की ओर से बनाई गई टीओडी फिल्म प्रदर्शित की गई. टीओडी नीति के तहत आरआरटीएस कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जाएगा.
मेरठ लोकसभा सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल, जिलापंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक गुलाम मोहम्मद ने भी कार्यशाला में हिस्सा लिया. मेरठ विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अभिषेक पांडेय ने मेरठ महायोजना 2031 के अंतर्गत चिन्हित टीओडी नीति के जोनल प्लान का प्रारूप पेश किया. इस दौरान अलग-अलग सत्रों में सलाह और सुझाव आमंत्रित किए गए. रियल एस्टेट व व्यापारियों की ओर से भी प्रतिनिधियों ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया.