एनसीआरटीसी ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, मुरादनगर (गाज़ियाबाद) के पास स्थित यूपीपीटीसीएल की 400 केवी, सिंगल सर्किट इलेक्ट्रिकल हाई टेंशन लाइन के शिफ्टिंग और स्थानांतरण का काम पूरा कर लिया हैं। इस शिफ्टिंग का काम ख़ास तौर पर तैयार किए गए मोनोपोल का इस्तेमाल कर किया गया हैं जो अपने आप मे एक उपलब्धि हैं। इन मोनोपोल का डिज़ाइन भी अन्य उपयोग मे होने वाले मोनोपोल से भिन्न है और इसे केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) द्वारा प्रमाणित किया गया हैं। अधिक जनसंख्या घनत्व के कारण कम जगह और बहुत ही पुराने डिज़ाइन का होने के कारण यूपीपीटीसीएल के इस ईएचटी लाइन को संशोधित करने के लिए एनसीआरटीसी ने इस ख़ास मोनोपोल को डिज़ाइन किया। इस मोनोपोल का फायदा यह हैं की इन्हें कम जगह में स्थापित किया जा सकता हैं और फिर भी तारों के लिए वांछित ऊंचाई प्राप्त की जा सकती हैं। इसके साथ ही दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के कार्यान्वयन मे बाधा बन रही कुल 24 ईएचटी लाइनों के संशोधन का काम पूरा कर लिया गया हैं। इस कार्य के दौरान कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया का समुचित पालन किया गया जिसमे कार्य स्थल पर अधिकारियों और मज़दूरों की थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल है।

