एनसीआरटीसी ने लोगों के लिए नमो भारत सेवाओं की शुरुआत की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में नमो भारत दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में माननीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्री श्रीनिवास कटिकिथला भी उपस्थित थे। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक श्री शलभ गोयल ने निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।






माननीय राज्य मंत्री ने नमो भारत सिग्नेचर ट्यून का शुभारंभ किया, जिससे भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय ट्रेन को एक विशिष्ट संगीतमय पहचान मिली। इस अवसर पर वार्षिक एनसीआरटीसी पुरस्कार समारोह का भी आयोजन किया गया, जहाँ कर्मचारियों को वर्ष के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मध्य रेलवे सांस्कृतिक संघ के सहयोग से पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संघ द्वारा “व्हेन म्यूजिक डांस्ड- द आर.डी. बर्मन सागा” नामक एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।