एनसीआरटीसी ने अर्थला (गाज़ियाबाद) के पास यूपीपीटीसीएल के एक और डबल सर्किट 220 केवी इलेक्ट्रिकल हाई टेंशन लाइन के शिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया हैं। भारतीय रेलवे की डबल ट्रैक क्रॉसिंग की उपस्थिति को देखते हुए इस लाइन के शिफ्टिंग का कार्य बेहद जटिल था। लाइव कंडक्टरों के स्थानांतरण के लिए यह क्षेत्र भी संवेदनशील था। ऐसे मे एनसीआरटीसी की टीम ने बेहद सटीक और योजनबद्ध तरीके से इस हाई टेंशन लाइन के स्थानांतरण और संशोधन कार्य किया जो अपने आप में एक उपलब्धि है। इसके साथ ही 17 इलेक्ट्रिकल हाई टेंशन लाइनों को शिफ्ट कर लिया गया हैं। अभी तक एनसीआरटीसी यूटिलिटि स्थानांतरण का कार्य योजनबद्ध तरीके से कर रहा है जिससे परियोजना का निष्पादन समय से हो रहा हैं।
दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर सिविल निर्माण कार्य जोरों पर है। दुहाई और साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले खंड के मार्च 2023 से शुरू होने की संभावना है वही 82 किमी लम्बे पुरे कॉरिडोर का परिचालन मार्च 2025 से जनता के लिए शुरू होने की उम्मीद है।