एडीबी के वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक श्री अर्नेस्टो ब्रैम के नेतृत्व में एशियन डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों की एक टीम ने एनसीआरटीसी कॉर्पोरेट कार्यालय और आनंद विहार स्टेशन और दुहाई डिपो सहित दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के कुछ प्रमुख स्थलों का दौरा किया। टीम एनसीआरटीसी ने उन्हें कॉरिडोर के ऊंचे और भूमिगत खंडों के लिए की जा रही विभिन्न निर्माण गतिविधियों, कई प्रणालियों और उप-प्रणालियों की स्थापना, इस परिवर्तनकारी गतिशीलता समाधान के लिए अपनाई जा रही नवीनतम तकनीकों और इसके ट्रायल रन के लिए चल रही तैयारियों का अवलोकन दिया।
पीएचडीसीसीआई ग्लोबल रेल कन्वेंशन
एनसीआरटीसी के एमडी श्री शलभ गोयल ने नई दिल्ली में पीएचडीसीसीआई ग्लोबल रेल कन्वेंशन में ‘भारत में गतिशीलता के भविष्य’