एनसीआरटीसी ने हिन्दी को दैनिक कामकाज की भाषा बनाने, कर्मचारियों में जागरूकता उत्पन्न करने और हिन्दी के उत्तरोत्तर प्रयोग मे तेज़ी लाने के लिए 14 से 28 सितंबर तक अपने मुख्यालय और प्रोजेक्ट कार्यालयों में हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक श्री विनय कुमार सिंह ने हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए एक अपील जारी कर पखवाड़े की शुरुआत की। हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, टिप्पणी एवं प्रारूप लेखन, काव्य पाठ और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पखवाड़े का समापन कवि सम्मेलन और उपरोक्त प्रतियोगिताओं में सफ़ल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया गया।
नमो भारत यात्रियों के लिए लॉन्च किया लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम
एनसीआरटीसी ने ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से लॉयल्टी पॉइंट्स कार्यक्रम की शुरूआत की। इस पहल का शुभारंभ एनसीआरटीसी