Rolling EoI for Empanelment of Advocates for High Courts (Delhi & Allahabad) and District Courts (Delhi, Ghaziabad & Meerut)

Menu

मेन्यू

‘परियोजना कार्यान्वयन में तकनीकों का व्यापक उपयोग’ कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली में एनसीआरटीसी के नेतृत्व में ज्ञान-साझाकरण सम्मेलन ‘परियोजना कार्यान्वयन में तकनीकों का व्यापक उपयोग’ का आयोजन किया गया। सम्मेलन ने विविध विषयों के पेशेवरों, विचारशील नेताओं और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ लाया। यह एक्सक्लूसिव कॉन्फ्रेन्स नए जमाने की विभिन्न तकनीकों जैसे स्पीड, कॉमन डेटा एनवायरनमेंट (सीडीई), बिल्डिंग इंफॉर्मेशन मॉडलिंग (बीआईएम) और कंटीन्यूअस ऑपरेटिंग रेफरेंस स्टेशन (सीओआरएस) पर केंद्रित थी, जो देश में मोबिलिटी सेक्टर में बदलाव ला रहा है।

उद्घाटन सत्र के दौरान, मुख्य अतिथि श्री मनोज जोशी, सचिव, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, ने कहा, "विभिन्न परियोजनाओं के बीच डेटा सहयोग करने के लिए नए युग की तकनीकों का लाभ उठाना आज की आवश्यकता है। एनसीआरटीसी ने देश की पहली क्षेत्रीय रेल परियोजना के कुशल वितरण के लिए कई तकनीकी उपकरणों को तैनात किया है। यह प्रशंसनीय है कि एनसीआरटीसी ने इस तरह के ज्ञान साझा करने वाले प्लेटफॉर्म पर भी पहल की है।
श्री विनय कुमार सिंह, एमडी, एनसीआरटीसी, ने अपने संबोधन में एडीबी इंडिया के कंट्री डायरेक्टर श्री ताकेओ कोनिशी; श्री शैलेंद्र शर्मा, महानिदेशक, सीपीडब्ल्यूडी; श्री विकास कुमार, एमडी, डीएमआरसी; श्री राजेश अग्रवाल, एमडी, एचआरआईडीसी; श्री जितेन्द्र त्यागी, एमडी, उत्तराखंड मेट्रो, सरकारी संगठनों और निजी क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया।

हाल के पोस्ट

माननीय प्रधानमंत्री ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के अतिरिक्त खंड का उद्घाटन किया

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर

Read More »

नमो भारत यात्रियों के लिए लॉन्च किया लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम

एनसीआरटीसी ने ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से लॉयल्टी पॉइंट्स कार्यक्रम की शुरूआत की। इस पहल का शुभारंभ एनसीआरटीसी

Read More »