आम जनता को एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि भारत कि पेहली आरआरटीएस परियोजना, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के लिए चल रहे निर्माण कार्य के संबंध मे मौजूदा सड़क चौड़ी करने के लिए हिंडन मेन कैनाल और फीडर कैनाल के बीच की सड़क न्यू अशोक नगर से कोंडली ब्रिज तक 4 अगस्त, 2020 से डाइवेर्ट की जाएगी । असुविधा के लिए खेद है । जनता को एतदद्वारा सलाह दी जाती है कि नीचे दर्शाये गए रूट का पालन करे :
