Revision of standard specifications of Electrical & Electromechanical systems of Metro rail

MENU

एनसीआरटीसी और एसईसीआई ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में अक्षय (renewable) ऊर्जा के उपयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

एनसीआरटीसी ने आरआरटीएस के लिए मिश्रित अक्षय ऊर्जा का दोहन करने के लिए आज एसईसीआई (भारतीय सौर ऊर्जा निगम) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं। समझौता ज्ञापन में विद्युत/परिवर्तनकारी अवसरों, हाइड्रोजन आधारित अर्थव्यवस्था तथा ईंधन व ऊर्जा के अन्य वैकल्पिक स्रोतों में संभावित अवसरों का पता लगाने के भी प्रावधान हैं।

भारत के प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए आनंद विहार, दिल्ली में सुरंग बनाने के लिए लॉन्चिंग शाफ्ट का निर्माण प्रारम्भ

दिल्ली के आनंद विहार में आज टनलिंग या सुरंग बनाने के कार्य के लिए लॉन्चिंग शाफ्ट का निर्माण कार्य शुरू हो गया। इसके लिए लगभग 20 मीटर गहरे (10 मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर) और 5 मीटर चौड़े आकार के पहले डायफ्राम वॉल (डी-वॉल) पैनल रीन्फ़ोरसमेन्ट केज को भूमिगत उतार कर कंक्रीट द्वारा फिक्स कर लिया गया। इसके साथ ही आरआरटीएस के लिए भूमिगत खंड का निर्माण अगले चरण में प्रवेश कर गया है।